राजस्थान : जयपुर और जोधपुर में शुरू हो गया कम्युनिटी स्प्रेड, खतरे की ओर बढ़ रहे हैं 5 जिले

By: Ankur Fri, 07 Jan 2022 11:32:35

राजस्थान : जयपुर और जोधपुर में शुरू हो गया कम्युनिटी स्प्रेड, खतरे की ओर बढ़ रहे हैं 5 जिले

राजस्थान में कोरोना से स्थिति बिगड़ती हुई ही जा रही हैं जहां गुरुवार को 2656 लोग संक्रमित पाए गए। 404 लोग ठीक हुए। सुखद है कि बीते दिन यहां एक भी मौत नहीं हुई। राजस्थान में जयपुर और जोधपुर ऐसे जिले हैं, जहां कम्युनिटी स्प्रेड होना शुरू हो गया है। यहां पिछले 6 दिन की औसत संक्रमण दर 6 फीसदी से भी ऊपर बनी हुई है। जयपुर में औसत दर 8.03 फीसदी और जोधपुर में यह दर 6.26 फीसदी पर पहुंच गई है।

राजस्थान में जयपुर और जोधपुर ऐसे जिले हैं, जहां कम्युनिटी स्प्रेड होना शुरू हो गया है। यहां पिछले 6 दिन की औसत संक्रमण दर 6 फीसदी से भी ऊपर बनी हुई है। जयपुर में औसत दर 8.03 फीसदी और जोधपुर में यह दर 6.26 फीसदी पर पहुंच गई है। जबकि राज्य में कुल औसत दर अब भी 2.82 फीसदी है। राज्य में जयपुर, जोधपुर के अलावा अब अलवर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और बीकानेर में खतरा बढ़ने लगा है। यहां कोरोना संक्रमण की पिछले 6 दिनों की औसत दर 2.5 से 3 फीसदी के बीच पहुंच गई है। जिलेवार स्थिति देखें तो अलवर में 2.85, अजमेर में 2.53, कोटा में 2.46, भरतपुर में 2.46 और बीकानेर में 2.67 फीसदी की औसत संक्रमण दर है।

विशेषज्ञों के मुताबिक डब्ल्यूएचओ ये मानता है कि किसी भी देश या राज्य में जब तक कोरोना की संक्रमण दर 3 फीसदी से नीचे है, वह नियंत्रण में मानी जाती है यानी उसे नियंत्रित किया जा सकता है। संक्रमण दर इससे ऊपर जाने पर माना जाता है कि काेरोना अब अनियंत्रित हो रहा है। वहीं संक्रमण की दर जब 5 फीसदी को पार कर जाती है तो ये मानते है कि यह कम्युनिटी स्प्रेड होने लगा है। ऐसी स्थिति में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करना बेहद मुश्किल हो जाता है कि व्यक्ति में ये संक्रमण आया कहां से है। इस स्थिति में कोरोना को बेकाबू माना जाता है।

बेलगाम कोरोना! भारत में पिछले 24 घंटों में मिले 1,17,100 नए केस, 302 मौतें

देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर शुरू हो गई है। तीसरी लहर में पहली संक्रमण के एक लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं। 24 घंटे में संक्रमण के 1,17,100 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 302 लोगों की मौत हुई है। दैनिक मामलों में 5 जून, 2021 के बाद यह सबसे अधिक वृद्धि है। आपको बता दें कि 28 दिसंबर को सिर्फ 9,155 नए संक्रमण के केस दर्ज किए गए थे। वहीं, देश में कुल मामलों की बात करें तो अब तक 3.52 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3.43 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 4 लाख 83 हजार 178 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है। एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3.65 लाख हो गया है।

ये भी पढ़े :

# मुंबई में दूसरी लहर के पीक को पार कर गए नए कोरोना केस, हर तीसरा व्यक्ति मिल रहा संक्रमित

# थूक डालकर महिला के बाल काटने पर जावेद हबीब ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो जारी कर मांगी माफी

# बेलगाम कोरोना! भारत में पिछले 24 घंटों में मिले 1,17,100 नए केस, 302 मौतें

# स्वरा भास्कर हुईं कोरोना पॉजिटिव, परिवार भी वायरस की चपेट में, घर में क्वारंटीन

# उत्तराखंड: पूर्व CM हरीश रावत की सुरक्षा में सेंध, छुरा लेकर मंच पर पहुंचा अधेड़, जान से मारने की दी धमकी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com